रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंच रहे महिला एवं बुजुर्गों यात्रियों के लिये जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार की पहल पर विशेष सेवा शुरू की है, जिसके अंतर्गत महिला एवं बुजुर्गों के लिए 25 वाहन आरक्षित किए गए हैं। यह वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक महिला एवं बुजुर्ग यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर ले जाने व वापस लाने का कार्य करेंगे।
सहायक परिवहन अधिकारी रुद्रप्रयाग कुलवंत सिंह चौहान ने बताया कि इस वर्ष केदारनाथ धाम यात्रा में शटल सेवा के लिए 225 गाड़ियां पंजीकृत हैं। इन्हीं गाड़ियों में श्रद्धालु सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक पहुंचते हैं। इसमें से 25 गाड़ियां महिला एवं बुजुर्गों के लिए आरक्षित की गई हैं। प्रति गाड़ी में औसतन 10 सवारी यात्रा कर सकती हैं। इन वाहनों में बकायदा स्टीकर भी लगाए गए हैं। पहले चरण में 25 वाहन ही लिए गए हैं, अगर प्रयोग सफल रहता है तो वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।