हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय में एक सूचना पर औषधि निरीक्षक अनिता भारती की टीम, ज्वालापुर पुलिस एवं एएनटीएफ टीम ने साथ मिलकर संयुक्त रूप से रजत मेडिकल स्टोर पर छापमारी की। जिसमे मौके पर नारकोटिक्स इंजेक्शन और नशीली दवाइयाँ बरामद हुई जिनका मेडिकल स्वामी द्वारा कोई बिल नहीं दिखाया गया। और मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध व्यक्ति द्वारा लाइसेंस भी नहीं दिखाया गया। गहनता से जाँच करने पर ज्ञात हुआ लाइसेंस किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर है और संचालन उक्त व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। टीम द्वारा फार्मासिस्ट के बारे में पूछने पर मेडिकल स्वामी द्वारा टाल-मटोल किया गया और कोई संतोष जनक जबाब नहीं दिया गया। वहीं मौके से टीम ने एक युवक को हिरासत मे लिया। जिसने अपना नाम रजत बब्बर बताया और खुद को मेडिकल स्वामी होना बताया।
बता दे कि हरिद्वार जिले में ड्रग विभाग की तरफ से आज मेडिकल स्टोरों का औचक निरिक्षण की कार्यवाही की जा रही थी। जिसके दौरान ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में एक मेडिकल को निर्धारित से कम एरिया होने के कारण सम्बंधित टीम द्वारा मौके पर ही मेडिकल बंद कराया गया और दुकान को निर्धारित एरिया में शिफ्ट करने कि हिदायत दी। वहीं इस बीच एक सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय गांव स्थित रजत मेडिकल पर ड्रग विभाग, एएनटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम पहुँची जहाँ पर टीम को नारकोटिक्स इंजेक्शन और नारकोटिक्स दवाइयां बरामद हुई जिसमें मौके पर एक युवक को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है। जिसने खुद को मेडिकल स्टोर का स्वामी बताया। वही आगे की कार्रवाई टीम एएनटीएफ, ड्रग विभाग और ज्वालापुर पुलिस द्वारा की जा रही है।
इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि निकट भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। विभाग को सूचित किये बिना स्थान परिवर्तित कर अपना मेडिकल चलाने वाले मेडिकल स्टोरों पर भी सख्त करवाई की जाएगी और लाइसेंस कैंसिल की कार्यवाही की जाएगी। और लाइसेंस के नियम व शर्ताे का पालन ना करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।