Awani Tariyal – Localexpession https://localexpession.com Latest News Fri, 23 May 2025 17:02:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/localexpession.com/wp-content/uploads/2024/02/localexpession_logo.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 Awani Tariyal – Localexpession https://localexpession.com 32 32 195522184 ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ पर केवीआईसी के केंद्रीय कार्यालय में ‘स्वीट क्रांति उत्सव’ का हुआ आयोजन https://localexpession.com/2025/05/23/sweet-kranti-utsav-organized/ https://localexpession.com/2025/05/23/sweet-kranti-utsav-organized/#respond Fri, 23 May 2025 13:12:00 +0000 https://localexpession.com/?p=319 देहरादून। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने बीते  मंगलवार को इर्ला रोड, विले पार्ले मुंबई (पश्चिम) स्थित […]

]]>

देहरादून। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने बीते  मंगलवार को इर्ला रोड, विले पार्ले मुंबई (पश्चिम) स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय में ‘विश्व मधुमक्खी दिवस-2025’ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस वर्ष की आयोजन थीम प्रकृति से प्रेरित मधुमक्खी, सबके जीवन की पोषक पर आधारित थी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण ष्श्वेत क्रांति से स्वीट क्रांति के अभियान को सशक्त करता है। इस अवसर पर महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से आए मधुमक्खी पालक लाभार्थी, प्रशिक्षु, वैज्ञानिकों, सफल मधुमक्खी पालकों, छात्रों, और विशेषज्ञों की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में केवीआईसी की उपलब्धियों को साझा किया गया। यह आयोजन न केवल एक तकनीकी मंच रहा, बल्कि ग्रामीण भारत के नवाचार, प्रेरणा और स्वावलंबन की सजीव मिसाल बना। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केवीआईसी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुश्री रूप राशि की उपस्थिति में किया।

मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा, मधुमक्खियां हमारे पारिस्थितिकी तंत्र की रीढ़ हैं। ये न केवल शहद देती हैं, बल्कि परागण के जरिए हमारी खेती को समृद्ध करती हैं और पर्यावरण का संरक्षण करती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किया गया ‘हनी मिशन’ आज गांवों की आजीविका का बड़ा आधार बन चुका है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने जब ‘स्वीट क्रांति’ का आह्वान किया, तब उन्होंने एक नया रास्ता दिखाया; जिसमें शहद उत्पादन न केवल आर्थिक समृद्धि का, बल्कि स्वास्थ्य समृद्धि का भी स्रोत बना। उनके नेतृत्व में केवीआईसी ने इस दिशा में जो कार्य किया है, वह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। अध्यक्ष केवीआईसी ने विशेष रूप से केवीआईसी के ‘हनी मिशन’ की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि केवीआईसी द्वारा अब तक देशभर में 2,29,409 मधुमक्खी बक्से और मधु कॉलोनियां वितरित की गई हैं, जिससे लगभग 20,000 मीट्रिक टन शहद का उत्पादन हुआ है। इससे मधुमक्खी पालकों को लगभग 325 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में हनी मिशन से जुड़े मधुमक्खी पालकों ने करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य का शहद विदेश में निर्यात किया है।

इस अवसर पर केवीआईसी की सीईओ रूप राशि ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ष्हनी मिशन केवल एक योजना नहीं, बल्कि यह एक समग्र आजीविका मॉडल है। आज ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों युवाओं, महिलाओं और किसानों को इस मिशन से रोजगार मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि केवीआईसी द्वारा संचालित हनी प्रोसेसिंग प्लांट्स, प्रशिक्षण केंद्र और मार्केटिंग नेटवर्क ने मधुमक्खी पालन को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर किया है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मधुमक्खी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, पुणे की ऐतिहासिक भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। बताया गया कि वर्ष 1962 में स्थापित इस संस्थान ने आज तक 50,000 से अधिक मधुमक्खी पालकों को आधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग दी है। ब्ठत्ज्प् का उद्देश्य न केवल शहद उत्पादन को बढ़ावा देना है, बल्कि किसानों को परागण के माध्यम से कृषि और बागवानी उत्पादकता बढ़ाने की जानकारी देना, मधुमक्खी पालन से संबंधित अनुसंधानों को बढ़ावा देना और उद्यमिता विकास को सशक्त करना भी है। कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिकों ने बताया कि मधुमक्खियां केवल शहद उत्पादन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि लगभग 75 प्रतिशत खाद्य फसलों का परागण मधुमक्खियों के माध्यम से होता है। यदि मधुमक्खियां न रहें, तो 30 प्रतिशत खाद्य फसलें और 90 प्रतिशत जंगली पौधों की प्रजातियां संकट में आ सकती हैं।

कार्यक्रम में देश के सभी हिस्सों से लाभार्थियों ने डिजिटल रूप से अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं। इसके साथ ही बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक, कविता, और निबंध ने कार्यक्रम में जीवंतता भर दी।

कार्यक्रम में केवीआईसी के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

]]>
https://localexpession.com/2025/05/23/sweet-kranti-utsav-organized/feed/ 0 319
राहुल की बातें, विदेश गए प्रतिनिधिमंडल की कोशिशों को कमजोर करने वालीः भट्ट https://localexpession.com/2025/05/23/rahuls-statements-will-undermine/ https://localexpession.com/2025/05/23/rahuls-statements-will-undermine/#respond Fri, 23 May 2025 12:29:00 +0000 https://localexpession.com/?p=322 देहरादून। भाजपा ने राहुल के हालिया बयानों को, ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने गए प्रतिनिधिमंडल के प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश बताया […]

]]>

देहरादून। भाजपा ने राहुल के हालिया बयानों को, ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने गए प्रतिनिधिमंडल के प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश बताया है। प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि मोदी विरोध में हताश निराश, राहुल की बातें अब स्वयं प्रतिनिधिमंडल में गए कांग्रेस नेताओं से भी मेल नहीं खा रही हैं। उन्होंने मीडिया को दी गई प्रतिक्रिया में कहा, राहुल गांधी बतौर राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष के बाद अब नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी असफल साबित हो रहे हैं। सर्वदलीय बैठकों में कही गई एक भी बात पर वे और कांग्रेस पार्टी कायम नहीं रही है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्रहित में साथ देने की बात कही और लगातार एक के बाद एक, देश विरोधी और दुश्मन को लाभ पहुंचाने वाले बयान दिए। उन्होंने और उनके नेताओं ने बेवजह भारत के नष्ट लड़ाकू विमान की जानकारी मांगी, ड्रोनों को मार गिरने के लिए तारीफ करने की बजाय उन पर हुए खर्च को मुद्दा बनाया, किसी ने फिर से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे तो किसी को तो युद्ध ही नागवार गुजरा।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी विरोध में वे सभी हदों को पार गए हैं और प्रतिनिधिमंडल में देश का नेतृत्व करने वाले अपनी पार्टी के नेताओं की राय के एकदम उलट बयान दे रहे है। राहुल अपने अनर्गल सवालों से भारतीय सेना के शौर्य पर उंगली उठा रहे हैं तो विदेश गए शशि थरूर, सलमान खुर्शीद ऑपरेशन सिंदूर को आतंक नेस्तनाबूद करने वाला बताते हैं। वे भारत को हुए नुकसान की चर्चा छेड़ते हैं तो विदेश गए उनकी पार्टी के सांसद, पाकिस्तान में बैठे दुश्मनों को नहीं छोड़ने का दावा करते है। उन्होंने कहा, विदेश में भारतीय प्रतिनिधिमंडल, देश की जीत और उसके मायनों को स्थापित करने में जुटा है, ऐसे संवेदनशील समय में आए उनके बयान राष्ट्र विरोध की श्रेणी में आते हैं। वहीं निशाना साधते हुए सवाल किया कि उनकी बातें कहीं न कहीं, देश का पक्ष रहने गए प्रतिनिधियों की कोशिशों को कमजोर करने वाली हैं।  

]]>
https://localexpession.com/2025/05/23/rahuls-statements-will-undermine/feed/ 0 322
सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल https://localexpession.com/2025/05/23/wife-dies-in-road/ https://localexpession.com/2025/05/23/wife-dies-in-road/#respond Fri, 23 May 2025 12:29:00 +0000 https://localexpession.com/?p=315 हल्द्वानी। शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर स्कॅूटी सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पति गम्भीर […]

]]>

हल्द्वानी। शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर स्कॅूटी सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पति गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी स्कूटी पर सवार होकर हल्द्वानी से तीनपानी की ओर जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे। महिला को गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं घायल पति का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

]]>
https://localexpession.com/2025/05/23/wife-dies-in-road/feed/ 0 315
मीरा स्पीच एंड हियरिंग वाइडएक्स साउंड सेंटर में सुनने की समस्या से जूझ रहे लोगों को मिलेंगे बेहतर सेवाएँ https://localexpession.com/2025/05/23/people-suffering-from-hearing/ https://localexpession.com/2025/05/23/people-suffering-from-hearing/#respond Fri, 23 May 2025 10:47:00 +0000 https://localexpession.com/?p=312 हल्द्वानी। वाइडएक्स इंडिया ने आज बड़े गर्व के साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी में अपने नए उद्यम-मीरा स्पीच एंड हियरिंग वाइडएक्स साउंड सेंटर का उद्घाटन किया […]

]]>

हल्द्वानी। वाइडएक्स इंडिया ने आज बड़े गर्व के साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी में अपने नए उद्यम-मीरा स्पीच एंड हियरिंग वाइडएक्स साउंड सेंटर का उद्घाटन किया है, जो भारत में हियरिंग केयर को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े बताते हैं कि, भारत में अनुमानित तौर पर 63 मिलियन लोग सुनने की गंभीर समस्या के साथ जी रहे हैं कृ इससे यह जाहिर होता है कि देश में हियरिंग हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवाओं का जल्द-से-जल्द उपलब्ध होना बेहद जरूरी है।

वाइडएक्स का यह नया साउंड सेंटर इस प्रदेश में हियरिंग केयर के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग को दर्शाता है, जहां अत्याधुनिक तकनीक तथा निजी ज़रूरतों के अनुरूप सेवाओं के अलावा सुनने एवं बोलने की अलग-अलग तरह की समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए उन्नत समाधान उपलब्ध है। प्योरसाउंड वाइडएक्स की पेशकश का सबसे अहम हिस्सा है, जो इस इंडस्ट्री को नई राह दिखाने वाला इनोवेशन है, जिसे आवाज़ को कुदरती तौर पर, और बिना किसी बदलाव के लोगों के कानों तक पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वाइडएक्स उसके हियरिंग एड में प्योरसाउंड तकनीक मौजूद होती है, जिससे वे उपयोगकर्ता के माहौल के अनुसार लगातार अनुकूलित होते रहते हैं, इस तरह उन्हें सुनने का सहज एवं व्यक्तिगत अनुभव प्राप्त होता है।

इस मौके पर मीरा स्पीच एंड हियरिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर, रंजीत तिवारी ने कहा, हमारा मिशन हमेशा से यही रहा है कि सुनने और बोलते संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे लोगों को टेक्नोलॉजी पर आधारित, और निजी जरूरत के अनुरूप देखभाल उपलब्ध कराई जाए। नवजात शिशुओं की हियरिंग स्क्रीनिंग एवं टिनिटस थेरेपी से लेकर वर्टिगो मैनेजमेंट और स्पीच-लैंग्वेज इंटरवेंशन जैसी सेवाओं के साथ, हम आवाज़ के माध्यम से लोगों को सक्षम बनाने के अपने संकल्प पर कायम हैं।”

]]>
https://localexpession.com/2025/05/23/people-suffering-from-hearing/feed/ 0 312
31 मई से आयोजित होगा जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव https://localexpession.com/2025/05/23/jai-kandolia-pauri-festival/ https://localexpession.com/2025/05/23/jai-kandolia-pauri-festival/#respond Fri, 23 May 2025 08:36:00 +0000 https://localexpession.com/?p=325 पौड़ी। पौड़ी को पर्यटन के नक्शे पर उभारने के लिये तथा पुराना वर्चस्व लौटाने के लिये 31 मई से पौड़ी मुख्यालय में जय कंडोलिया पौड़ी […]

]]>

पौड़ी। पौड़ी को पर्यटन के नक्शे पर उभारने के लिये तथा पुराना वर्चस्व लौटाने के लिये 31 मई से पौड़ी मुख्यालय में जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, व्यापार सभा व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की।

सात दिवसीय जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव 31 मई से 06 जून तक आयोजित किया जायेगा। वहीं 06 से 08 जून तक कंडोलिया मंदिर में वार्षिक पूजन, जागरण व भंडारे का आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने महोत्सव की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने व कंडोलिया मंदिर में वार्षिक पूजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कंडोलिया मंदिर को भी सिद्वबली, नीलकंठ, धारी देवी व ज्वाल्पा जैसा भव्य स्वरूप दिया जायेगा, जिससे यहां भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच सकें, जिससे पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ सकेंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पौड़ी मुख्यालय अपने अप्रतिम सौंदर्य के लिए विख्यात है। देवदार, बांज, बुरांस के पेड़ों से घिरा कंडोलिया मंदिर श्रद्धालुओं के साथ ही सैलानियों के लिये भी आकर्षण का केंद्र है। यहां से बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां दिखाई देती हैं, जिन्हें देखकर लोग सारी थकान भूल जाते हैं।

जिलाधिकारी ने जय कंडोलिया महोत्सव में विभिन्न विभागों को बहुउद्देशीय शिविर में स्टॉल लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूली बच्चों से झांकी, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित कराने को कहा। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को कवि सम्मेलन, बैडमिंटन, डॉग शो, फैन्सी शो, बेबी शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोटोग्राफी प्रदर्शन, मैराथन, साइकलिंग, रस्साकस्सी, संगीत, नवांकुर नाटक, फुटबॉल, हॉट एयर बलून सहित अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा जल्द तैयार करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने नगर पालिका व व्यापार सभा के पदाधिकारियों से सुझाव मांगे और कहा कि महोत्सव को बड़े स्तर पर आयोजित किये जाने के लिये सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।

  बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उपजिलाधिकारी रेखा आर्या, सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, नगर पालिका ईओ शांति प्रसाद जोशी, खंड विकास अधिकारी सौरभ हांडा सहित अन्य अधिकारी, व्यापार सभा के पदाधिकारी व नगर पालिका के वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

]]>
https://localexpession.com/2025/05/23/jai-kandolia-pauri-festival/feed/ 0 325
विधानसभा प्रोटोकॉल अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप, स्पीकर ने दिए जांच के आदेश https://localexpession.com/2025/05/23/serious-allegations-leveled-against/ https://localexpession.com/2025/05/23/serious-allegations-leveled-against/#respond Fri, 23 May 2025 08:23:00 +0000 https://localexpession.com/?p=317 देहरादून। बेरोजगार महासंघ ने विधानसभा में प्रोटोकॉल अधिकारी की नियुक्ति और शैक्षणिक दस्तावेजों पर सवाल उठाए। जिसका संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने […]

]]>

देहरादून। बेरोजगार महासंघ ने विधानसभा में प्रोटोकॉल अधिकारी की नियुक्ति और शैक्षणिक दस्तावेजों पर सवाल उठाए। जिसका संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने जांच के निर्देश दिए हैं। बेरोजगार महासंघ के पदाधिकारी राम कंडवाल ने हाल ही में विधानसभा में प्रोटोकॉल अधिकारी मयंक सिंघल के मामले में कई  आरोप लगाए। राम कंडवाल ने उत्तराखंड विधानसभा में प्रोटोकॉल अधिकारी के पद पर कार्यरत मयंक सिंघल जिनके ऊपर  बजट आवंटन की भी बड़ी जिम्मेदारी है। उनकी नियुक्ति और उनके शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर के कई संगीन आरोप लगाए। बेरोजगार महासंघ के पदाधिकारी राम कंडवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए बताया है कि आईटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा में प्रोटोकॉल अधिकारी के पद पर तैनात मयंक सिंघल के शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी पाए गये। उन्होंने बताया मयंक सिंघल के दसवीं और बारहवीं की प्राइवेट मार्कशीट ऐसे शैक्षणिक संस्थाओं से है जो की प्राइवेट कोर्स नहीं करवाते।

बेरोजगार महासंघ ने आरोप लगाया है कि इस तरह के प्रदेश के बाहर के लोगों को जो कि अपनी फर्जी डॉक्यूमेंट बनाते हैं। उन्हें प्रदेश में नौकरी मिल जाती है, लेकिन प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल पाती है। इस पूरे मामले पर हमने उत्तराखंड विधानसभा में वरिष्ठ प्रोटोकॉल अधिकारी मयंक सिंघल से उनका पक्ष जानने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रदेश की एक सर्वाेच्च संस्था है। जब भी विधानसभा के किसी व्यक्ति पर या फिर विधानसभा पर कोई भी आरोप लगता है तो उस पर फैसला लेने के लिए या फिर किसी भी तरह का बयान देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष अधिकृत होते हैं। उन्होंने कहा कि उन पर लगे आरोपों को लेकर वह भी विधानसभा अध्यक्ष या फिर उनके द्वारा गठित जांच कमेटी को पूरा सहयोग करेंगे।

वहीं, इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से भी बात की गई। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है। उनके द्वारा सचिव विधानसभा को जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं। सचिव विधानसभा हेम पंत ने बताया कि  मयंक सिंघल के मामले में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही इस पूरे मामले में एक उसके बाद अंतिम फैसला विधानसभा अध्यक्ष लेंगी।

]]>
https://localexpession.com/2025/05/23/serious-allegations-leveled-against/feed/ 0 317
सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन https://localexpession.com/2025/05/22/seven-day-summer-camp/ https://localexpession.com/2025/05/22/seven-day-summer-camp/#respond Thu, 22 May 2025 13:59:00 +0000 https://localexpession.com/?p=308 देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल में 19 मई से सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के […]

]]>

देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल में 19 मई से सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्रों द्वारा भाग लिया गया है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल करके उनकी क्षमताओं का विकास करना और उन्हें कुछ नया सिखाना है शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ शामिल की गयी है जिनमें विभिन्न भाषाओं में देशभक्ति गीत इतिहास और भूगोल का ज्ञान, स्थानीय नायकों और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जागरूकता स्थानीय भोजन, नुक्कड़ नाटक अदि शामिल है छात्राओं ने शिविर में पारम्परिक वेशभूषा पहनकर सभी को मोहित किया। सभी छात्र छात्राओं ने शिविर में उपलब्ध गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। प्रधानाचार्या पूजा मारिया ने सभी बच्चों के कार्यों की सराहना की, कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर रमनदीप कौर ढिल्लों, उपप्रधानाचार्या ममता रावत व विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।

]]>
https://localexpession.com/2025/05/22/seven-day-summer-camp/feed/ 0 308
उत्तराखण्ड भाजपा को जल्द नया अध्यक्ष मिलने के संकेत https://localexpession.com/2025/05/22/signs-that-uttarakhand-bjp/ https://localexpession.com/2025/05/22/signs-that-uttarakhand-bjp/#respond Thu, 22 May 2025 12:23:00 +0000 https://localexpession.com/?p=299 देहरादून। उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास द्वारा […]

]]>

देहरादून। उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास द्वारा 15 जून तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होने की आशंका जताने के बाद  उत्तराखंड पहुंचे  भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भी इस ओर संकेत दिए हैं। पहलगाम में आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के चलते भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी।

हालांकि पहले यही माना जा रहा था कि प्रदेश संगठन को 30 अप्रैल तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। अब जबकि भारत-पाक सीमा पर तनाव कम हुआ है और हालात भी सामान्य होते दिखाई दे रहे हैं तो भाजपा अपनी सांगठनिक गतिविधियों में जुट गई है।भाजपा के प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने हैं। प्रदेश में यह प्रक्रिया 15 जून तक कभी भी शुरू हो सकती है। केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए कभी भी पर्यवेक्षक की घोषणा कर सकता है। पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।अभी प्रदेश संगठन की कमान राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के हाथों में है। प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले उन्हें ही इस पद का सबसे मजबूत दावेदार माना गया। बदली परिस्थितियों में दावेदारों के और नाम सामने आ सकते हैं।

]]>
https://localexpession.com/2025/05/22/signs-that-uttarakhand-bjp/feed/ 0 299
चार दिवसीय गढ़वाल भ्रमण पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत https://localexpession.com/2025/05/22/a-four-day-garhwal-tour/ https://localexpession.com/2025/05/22/a-four-day-garhwal-tour/#respond Thu, 22 May 2025 12:14:00 +0000 https://localexpession.com/?p=305 देहरादून। सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गढ़वाल मंडल के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत डॉ. रावत पौड़ी, […]

]]>

देहरादून। सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गढ़वाल मंडल के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत डॉ. रावत पौड़ी, रूद्रप्रयाग और टिहरी जनपद में विभागीय योजनाओं की प्रगति परखेंगे, साथ ही विभिन्न विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा वह रूद्रप्रयाग में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2025 के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे। डॉ. रावत भरसार विश्वविद्यालय में आयोजित किसान गोष्ठि में भी प्रतिभाग करेंगे साथ ही वह पैदल मार्ग से बूढ़ा भरसार भी जायेंगे।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वह आगामी 26 मई तक गढ़वाल मंडल के दौरे पर रहेंगे। अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान वह रूद्रप्रयाग, पौड़ी और टिहरी जनपद का भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि अपने दौरे की शुरूआत वह अपनी विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में आयोजित तिरंगा यात्रा से करेंगे, जो शुक्रवार को रामलीला मैदान में आयोजित होगी। इसके उपरांत वह रूद्रप्रयाग जनपद जायेंगे, जहां पर वह उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2025 में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही वह जिला पुस्तकालय का भी लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत डॉ. रावत सुमाड़ी-भरदार में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद डॉ. रावत अगस्त्यमुनि में पीजी कॉलेज के परीक्षा भवन का शिलान्यास तथा गुप्तकाशी में राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान (रूसा) द्वारा नव निर्मित विवेकानंद प्रशासनिक एवं कला संकाय भवन का लोकार्पण करेंगे।

शनिवार को डॉ. रावत जिलाधिकारी सभागार पौड़ी में विकास योजनाओं के सबंध में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे, जिसमें जिलाधिकारी सहित अर्थ एवं सांख्यिकीय, पुरातत्व विभाग के अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके उपरांत डॉ. रावत मरगांव में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिनमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मरगांव के मरम्मत कार्य, सौन्दर्यीकरण, चैरीखाल से मरगांव मोटरमार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य व उकांलखिल गांव का सड़क मार्ग शामिल हैं। इसके बाद डॉ. रावत चैंरीखाल में इंटर कॉलेज के भवन का सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास करेंगे जबकि कॉलेज से चैंरीखाल जाने वाले इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा निर्मित रास्ते व उलाण गांव की सड़क का लोकार्पण करेंगे। नौगांव (खिर्सू) में एनएचएम के तहत निर्मित वैलनेस केन्द्र का शिलान्यास तथा चोपड़ा-नौगांव-न्यणगढ़ मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य का लोर्कापण करेंगे।

रविवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार में आयोजित किसान गोष्ठि में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही वह विश्वविद्यालय में चैन लिंक फेंसिंग (चाहरदीवारी) एवं पुस्तकालय का भूमि पूजन भी करेंगे। इसके साथ ही वह पैदल मार्ग से आस्था एवं श्रद्धा के केन्द्र बूढ़ा भरसार जायेंगे। सोमवार को डॉ. रावत टिहरी जनपद का दौरा करेंगे जहां वह विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोर्कापण करेंगे।

]]>
https://localexpession.com/2025/05/22/a-four-day-garhwal-tour/feed/ 0 305
हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था रवाना https://localexpession.com/2025/05/22/first-batch-left-for-hemkund/ https://localexpession.com/2025/05/22/first-batch-left-for-hemkund/#respond Thu, 22 May 2025 11:52:00 +0000 https://localexpession.com/?p=302 ऋषिकेश। सिखों की पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है […]

]]>

ऋषिकेश। सिखों की पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले पहले जत्थों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्हें सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हेमकुंड साहिब सिर्फ सिख समुदाय का धर्म स्थल नहीं है हर साल यहां हजारों लोग अन्य तमाम धर्मो के भी जाते हैं उन्होंने कहा कि हमारी सामाजिक एकता का प्रतीक है हेमकुंड साहिब। जिसमें सभी धर्मो की आस्था है। इससे पूर्व गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन भी किया गया हेमकुंड साहिब मार्ग में अभी भी कई कई फीट बर्फ जमी है जिसे काटकर रास्ता बनाया गया है।

]]>
https://localexpession.com/2025/05/22/first-batch-left-for-hemkund/feed/ 0 302