Localexpession https://localexpession.com Latest News Sat, 02 Mar 2024 11:05:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://localexpession.com/wp-content/uploads/2024/02/localexpession_logo-150x150.jpg Localexpession https://localexpession.com 32 32 एसीएस राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में भू कानून से सम्बन्धित प्रारूप समिति की हुई बैठक https://localexpession.com/2024/02/25/a-meeting-of-the-drafting/ https://localexpession.com/2024/02/25/a-meeting-of-the-drafting/#respond Sun, 25 Feb 2024 13:04:00 +0000 https://localexpession.com/?p=105 देहरादून। एसीएस राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित भू कानून के सम्बन्ध में सरकार का मुख्य उद्देश्य  उत्तराखण्ड के मूल निवासियों के हितों का संरक्षण तथा उन्हें न्याय दिलाना है। निवेशकों में अस्थायी रूप से कृषि एवं हॉर्टीकल्चर हेतु भूमि की अनुमति पर रोक से सम्बन्धित कानून के सम्बन्ध में फैली विभिन्न भ्रान्तियों या संशयों को विभिन्न माध्यमों से तत्काल दूर किया जाय।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को पिछले दस वर्षों में डीएम स्तर से कृषि एवं औद्यानिकी हेतु अनुमति प्राप्त भूमि की जानकारी शीघ्र राजस्व विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसीएस राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया है कि प्रस्तावित भू कानून के सम्बन्ध में सरकार का मुख्य उद्देश्य  उत्तराखण्ड के मूल निवासियों के हितों का संरक्षण तथा उन्हें न्याय दिलाना है। इसके साथ ही इस कानून का लक्ष्य उत्तराखण्ड में निवेश एवं रोजगार सृजित करने वाले विश्वसनीय निवेशकों को प्रोत्साहित करना तथा निवेश की प्रक्रिया को सरल करना है। श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया है कि अस्थायी रूप से कृषि एवं हॉर्टीकल्चर हेतु भूमि की अनुमति पर रोक से सम्बन्धित कानून का उद्देश्य भूमि के दुरूपयोग को रोकना, भू कानून को और भी अधिक तर्कसंगत एवं न्यायपूर्ण बनाना है। इसका लक्ष्य औद्योगिक गतिविधियों एव निवेश को हतोत्साहित करना नही है। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निवेशकों में  अस्थायी रूप से कृषि एवं हॉर्टीकल्चर हेतु भूमि की अनुमति पर रोक से सम्बन्धित कानून के सम्बन्ध में फैली विभिन्न भ्रान्तियों या संशयों को विभिन्न माध्यमों से तत्काल दूर किया जाय।

बैठक के दौरान एसीएस श्रीमती रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में निवेश के आवेदकों का सत्यापन सम्बन्धित विभागों द्वारा पूरी तत्परता से सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। सम्बन्धित विभागों द्वारा निवेशकों की विश्वसनीयता की जांच के साथ ही पूरी व्यवस्था द्वारा निवेश की प्रक्रिया को सरल किया जाना जरूरी है ताकि अधिक से अधिक निवेशक राज्य में उद्यम स्थापित करने एवं रोजगार सृजन हेतु प्रोत्साहित हो सके। बैठक में डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, विनय शंकर पाण्डेय, दीपेन्द्र कुमार चैधरी, वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

]]>
https://localexpession.com/2024/02/25/a-meeting-of-the-drafting/feed/ 0 105
बीकेटीसी अधिकारियों-कर्मचारियों की जेम प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन https://localexpession.com/2024/02/25/gem-training-workshop-of-bktc/ https://localexpession.com/2024/02/25/gem-training-workshop-of-bktc/#respond Sun, 25 Feb 2024 12:01:00 +0000 https://localexpession.com/?p=102 देहरादून। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अधिकारियों-कर्मचारियों की गवर्मेंट ई मार्केट प्लस-जेम पोर्टल  संबंधित  एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला का मंदिर समिति केनाल रोड कार्यालय सभागार में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शुभारंभ किया। कार्याशाला में जेम पोर्टल प्रशिक्षकों ने आन लाईन क्रय-विक्रय प्लेटफार्म की जानकारी दी। इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशासन एवं पारदर्शिता के लिए प्रदेश के सरकारी विभागों हेतु जेम पोर्टल को लागू किया ताकि सरकारी खरीद में शत-प्रतिशत भ्रष्टाचार समाप्त हो सके। वर्ष 2022-23 में मंदिर समिति में विभागीय खरीददारी तथा  क्रय- विक्रय कायों हेतु जेम पोर्टल को अनिवार्य कर दिया। उन्होंने कहा कि जेम एक आनलाईन पारदर्शी प्लेटफार्म है जिसमें उच्च श्रेणी गुणवत्तायुक्त सामान, उचित मूल्य की सार्वजनिक खरीद संभव है।

इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार अधिकृत जेम पोर्टल के मुख्य प्रशिक्षक दीपक गोयल ने कार्यशाला में शामिल प्रशिक्षार्थियों को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया। पहले सत्र में जेम पोर्टल का इतिहास,केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जेम पोर्टल निर्माण संबंधित जानकारी दी, बताया कि  किस तरह केंद्र में जेम पोर्टल के सकारात्मक परिणामों के बाद राज्य सरकारों ने पारदर्शी  क्रय-विक्रय हेतु जेम पोर्टल को अपनाया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रशिक्षण  कार्यशाला के द्वितीय सत्र में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के परिप्रेक्ष्य में जेम पोर्टल की व्याख्या की गयी प्रशिक्षण में आये अधिकारियों कर्मचारियों के सुझावों के अनुरूप चर्चा हुई। मंदिर समिति में प्रयुक्त पूजा सामग्री, राशन, स्टेशनरी, फर्नीचर, निर्माण संबंधित सामग्री,एवं समय- समय पर जरूरी  खरीद वस्तुओं की उचित दरों पर आनलाईन प्लेट फार्म पर खरीद कैसे करे यह भी जानकारी दी गयी।

कार्यशाला में अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी सहायक अभियंता गिरीश देवली , सहायक अभियंता विपिन तिवारी, जेई गिरीश रावत, विवेक थपलियाल,  भूपेंद्र रावत,  प्रमोद बगवाड़ी, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, संदेश मेहता,मनोज शुक्ला, देवीप्रसाद तिवारी, संजय तिवारी, विश्वनाथ, दीपेंद्र रावत, देवेंद्र पटवाल, उमेश शुक्ला, वैभव उनियाल आदि ने प्रतिभाग किया।

]]>
https://localexpession.com/2024/02/25/gem-training-workshop-of-bktc/feed/ 0 102
मुख्यमंत्री ने मुम्बई में आयोजित मुम्बई कौथिग सीजन-15 में किया प्रतिभाग https://localexpession.com/2024/02/24/chief-minister-participated-in-mumbai/ https://localexpession.com/2024/02/24/chief-minister-participated-in-mumbai/#respond Sat, 24 Feb 2024 13:35:00 +0000 https://localexpession.com/?p=99 देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवी मुंबई में आयोजित मुम्बई कौथिग सीजन-15श् में प्रतिभाग कर कौथिग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन जैसी संस्थाएं न केवल अपने सामाजिक दायित्व को पूरा कर रही हैं बल्कि उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कौथिग में भारी संख्या में आए दर्शकों और श्रोताओं को देखकर इस कार्यक्रम की सफलता का पता चलता है, जिसका श्रेय देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन की पूरी टीम को जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब-जब उत्तराखंड के दौरे पर आते हैं तो इस बात का विशेष रूप से जिक्र करते हैं कि 21 वीं सदी का यह तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कहे अनुसार उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था, जिसके लिए ढाई हजार करोड़ के एमओयू का हमने लक्ष्य तय किया था लेकिन हमने इससे कहीं ज्यादा साढ़े तीन लाख करोड़ के न केवल एमओयू किये बल्कि अब तक लगभग 46 हजार करोड़ की ग्राउंडिंग भी हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि मुझे यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हुई है कि यहाँ पर पहाडों के लोक गीत, लोक नृत्य और संस्कृति के विविध रूप दर्शकों को देखने के लिए मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत की ताकत को पहचानेगी तथा इसके विस्तार के लिए आगे आएगी। उन्होंने कहा कि इस बार का कौथिग उत्तराखंड के पर्यटन, विकास और स्वरोजगार को समर्पित है। यह अद्वितीय आयोजन जहां एक ओर पर्यटकों को उत्तराखंड की सुंदरता से परिचित कराएगा, वहीं उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास और पर्यटन की अपार संभावनाओं को भी प्रमोट करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर और पर्वतों के बिना हमारी जीवन रूपी रेखा अधूरी है, जैसे मुंबई के सागर की लहरें और हमारे उत्तराखंड के पहाड़, दोनों हमें कुछ न कुछ सीखने के लिए प्रेरित करते हैं। दोनों की गंभीरता ,दोनों की सुंदरता,दोनों की शालीनता हमें सीख देती है कि चाहे कुछ भी हो जाए ,जीवन में हारना नहीं है। यह संबंध हमें यह भी याद दिलाता है कि हम सभी, चाहे कहीं भी हों, एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपनी लोक संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देश और दुनिया का नम्बर वन पर्यटन प्रदेश बनने के साथ ही अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के कारण जल्द ही वैश्विक पटल पर सबसे बड़े कल्चरल हब के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पहाड़ी समाज को हर क्षेत्र में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है तो उसके पीछे हमारा लंबा संघर्ष, परिश्रम और सादगी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने 60-70 साल पहले जब महाराष्ट्र का रुख किया था तब वे छोटे कामों तक सीमित थे, परन्तु आज वक्त बदल गया है। आज शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां उत्तराखंड के लोग आपको न मिलते हों।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कौथिग के इस मंच पर आज उत्तराखंड के मुख्य सेवक के रूप में खड़ा हूं तो ये इस बात का द्योतक है कि हम तरक्की कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासियों से आह्वान किया कि आप अपनी बोली-भाषा,  संस्कृति और संस्कारों को न भूलें। क्योंकि जो समाज अपनी बोली भाषा और संस्कृति से दूर हो जाता है, उसका पतन उसी दिन शुरू हो जाता है। अपनी बोली भाषा, अपने खान पान और संस्कृति के बारे में अपने बच्चों को अवश्य बताएं। पीढ़ियों के मध्य ये अंतर नहीं आना चाहिए कि माता-पिता तो पहाड़ के हैं और हम मुंबईवासी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति में जो मधुरता है, विनम्रता है और एक अपनापन है, वो अपने आप में विशिष्ट है। हमारे खान-पान में, हमारे रहन-सहन में, हमारी बोल-चाल में, एक भावनात्मक लगाव है। हमारी मंडुवे की रोटी, झिंगोरे की खीर, पहाड़ी ककड़ी का रायता, आलू के गुटके, भट्ट का चुड़कानी, मूली की थीचयौणी, कंडाली के साग के स्वाद को कौन भूल सकता है।

उन्होंने कहा कि आज के इस अवसर पर आपसे आग्रह करूंगा कि आप सभी उत्तराखंड अवश्य आएं और हमारे प्रदेश की विशेषताओं का आनंद लें और जो उत्तराखंड के ही हैं, वे अवश्य वर्ष में एक बार परिवार सहित अपनी मातृभूमि आने का प्रयास करें। अपने आपको तथा अपने बच्चों को अपने गांव से, अपने मूल निवास से जोड़े रखिये, अपने ग्राम देवता, अपने कुल देवी – देवता से जोड़े रखिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश में जो सांस्कृतिक पुनर्जागरण का महाअभियान चल रहा है, उसमें उत्तराखंड भी अपना योगदान दे रहा है। उत्तराखंड में केन्द्र सरकार के सहयोग से प्राचीन धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों के पुर्नद्धार और संरक्षण का कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा है। हमारी सरकार भी वो सब कार्य कर रही है,जो या तो बहुत पहले हो जाने चाहिए थे,या बहुत समय से लटके हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूरा हो गया है। इसके लिए सभी को बहुत शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया, वहीं धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया है, प्रदेश में पहली बार लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की गई, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भी पहली बार कार्रवाई करने से हम पीछे नहीं हटे, इसके साथ ही प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी प्रारंभ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में अब हम जल्द समान नागरिक आचार संहिता को भी लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के इन 23 वर्षों में हमने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, परन्तु राज्य के संर्वागीण विकास का लक्ष्य अभी भी दूर है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है। इस अवसर पर देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश राणा, मुख्य आयोजक भरत कुकरेती, धारचूला के विधायक हरीश धामी आदि उपस्थित रहे।

]]>
https://localexpession.com/2024/02/24/chief-minister-participated-in-mumbai/feed/ 0 99
हाईवे पर गांव के पास मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका https://localexpession.com/2024/02/24/dead-body-of-an-elderly-person/ https://localexpession.com/2024/02/24/dead-body-of-an-elderly-person/#respond Sat, 24 Feb 2024 12:29:00 +0000 https://localexpession.com/?p=96 रूड़की। लक्सर हाईवे कोतवाली क्षेत्र स्थित पीपली गांव के पास एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।  सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान राजेंद्र पुत्र फूल सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। जिस वजह से उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना पाकर मौके पर पहंुचे परिजनों ने बताया कि राजेंद्र सिंह गांव-गांव में जाकर कपड़े की फेरी लगाने काम करता था। रोजाना की तरह वह साइकिल से कपड़े बेचने के लिए निकला था, लेकिन बीते देर शाम तक जब वो घर वापस नहीं आया तो उन्होंने आसपास के इलाकों में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सुबह उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उनका शव लक्सर हरिद्वार हाईवे पर पीपली गांव के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे तो बुजुर्ग का शव झाड़ियां में पड़ा हुआ था। वहीं थोड़ी दूरी पर ही बुजुर्ग की साइकिल भी पड़ी हुई मिली। बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। लिहाजा परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

]]>
https://localexpession.com/2024/02/24/dead-body-of-an-elderly-person/feed/ 0 96
भारतीय पुलिस सेवा के छह अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल https://localexpession.com/2024/02/24/reshuffle-in-responsibilities/ https://localexpession.com/2024/02/24/reshuffle-in-responsibilities/#respond Sat, 24 Feb 2024 12:25:00 +0000 https://localexpession.com/?p=94 देहरादून। भारतीय पुलिस सेवा के छह अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित कुमार सिन्हा को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार का दायित्व भी सौंपा गया है। निदेशक सतर्कता डा. वी. मुरूगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग का दायित्व भी सौंपा गया है। विम्मी सचदेवा रमन से पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक/पीएसी का दायित्व वापस लिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी एवं एटीसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पुलिस महानिरीक्षक अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक का दायित्व सौंपा गया है। पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है।    

]]>
https://localexpession.com/2024/02/24/reshuffle-in-responsibilities/feed/ 0 94
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों को परखा https://localexpession.com/2024/02/23/chief-electoral-officer-examined/ https://localexpession.com/2024/02/23/chief-electoral-officer-examined/#respond Fri, 23 Feb 2024 11:54:00 +0000 https://localexpession.com/?p=89 देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ0 बीवीआरसी पुरूषोतम ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत टिहरी लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन तैयारियों को लेकर ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक लेते हुए निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों को परखा। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप के तहत् जनपद देहरादून में मतदाता जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जनपद के कम मतदान प्रतिशत् वाले बूथों पर जागरूकता लाते हुए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि वोटर लिस्ट अपडेशन कार्यों की आरओ, एआरओ अपने स्तर पर मॉनिटिरिंग करें, ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। रिटर्निंग अधिकारी निर्विवादित, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन हेतु प्रत्येक गतिविधि की अपने स्तर से मॉनिटिरिंग करें। निर्वाचन कार्यालय एवं निर्वाचन हेतु बनाए गए कन्ट्रोल रूम में सक्रिय कार्मिकों को बिठाया जाए जो त्वरित प्रक्रिया दें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने टिहरी लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत आरओ देहरादून, आरओ टिहरी एवं आरओ उत्तरकाशी को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कम वोट प्रतिशत् वाले बूथों पर बीएलओ के माध्यम से डोर-टू-डोर कैम्पेन चलायें तथा जनपद वोटर जागरूकता हेतु बनाए गए ब्रांड एम्बेस्डरों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करें। उन्होंने इस कार्य में क्षेत्र के स्थानीय गणमान्य, बुजुर्ग एवं स्याणों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने को कहा। निर्वाचन में लगे कार्मिकों को आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत् मतदान करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि चुनाव ड्यूटी में लगे कोई भी कार्मिक मतदान से वंचित न रहे, इसके लिए निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार व्यवस्थाएं बनाई जाएं। ऐसे छात्र/छात्राएं जो पढ़ाई के लिए जनपद में आए हैं, तथा उनका वोट अन्य जिले में है उनको मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए विद्यालय/संस्थान प्रशासन का सहयोग लिया जाए। विद्यालयों एवं संस्थानों में मतदाता शपथ दिलवाई जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान बूथ पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अुनसार मूलभूत सुविधा पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर, मैदानी क्षेत्रों में व्हीलचैयर तथा पहाड़ी क्षेत्र में डोली, कण्डी आदि की व्यवस्था रहे। 80 प्लस तथा दिव्यांग वोटर्स के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्था रहे। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कलैण्डर के अनुसार गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आरओ, एआरओ हैण्डबुक का अध्ययन करते हुए निर्वाचन के दौरान की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं एवं अपने दायित्वों को भलीभांति समझते हुए दायित्वों का निर्वहन करें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन को प्रभावित करने वाली गतिविधियों की सूचनाओं पर बारीकी से नजर रखते हुए स्थैटिक टीम, फ्लाईंग स्कॉट टीमों को सक्रिय रखने, शराब बांटने, नकदी बांटने आदि सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग को समन्वय से कार्य करते हुए शराब आदि मादक पदार्थों के अवैध बिक्री/परिवहन पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को शराब की दुकानों के बिक्री रजिस्टर, स्टॉक आदि का मिलान करने तथा यदि किसी दुकान क्षेत्र में शराब की दुकान पर बिक्री बढ़ी है तो वह भी जांच करा ली जाए। उन्होंने जनपद में लाईसेंसी शस्त्रों की संख्या आदि के सम्बन्ध में असला बाबू की सूची से मिलान करवाते हुए असला जमा करवाने की कार्यवाही करें।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी टिहरी गढवाल मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी देहरादून झरना कमठान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के.के मिश्रा, अपर मुख्यकार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी तीरथपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून सर्वेश पंवार, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास, मुख्य कोषाधिकारी नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय रोमिल चोधरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून पीसी त्रिपाठी सहित जनपद के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

]]>
https://localexpession.com/2024/02/23/chief-electoral-officer-examined/feed/ 0 89
मंडलायुक्त ने चारधाम यात्रा को व्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाने के विभागों को दिए निर्देश https://localexpession.com/2024/02/22/divisional-commissioner-gave-instructions/ https://localexpession.com/2024/02/22/divisional-commissioner-gave-instructions/#respond Thu, 22 Feb 2024 14:22:00 +0000 https://localexpession.com/?p=83 देहरादून। आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में स्वर्ण जयंती सभागार नगर निगम ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित आहूत की गई। उन्हांेने यात्रा को सुगम बनाने हेतु सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध पूर्ण करने तथा यात्रा रूट की सड़कों को 30 से पूर्व चाक चैबन्ध करने, पार्किंग क्षमता बढाने, पैदल मार्ग का सुधारीकरण, स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाएं, हेली सर्विस आरटीसी के माध्यम से की जाएं। चारधाम यात्रा की इस प्रथम यात्रा बैठक में बीते यात्रा वर्ष की कार्ययोजना के परिणामों की समीक्षा आगामी श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम तथा श्री हेमकुंट साहिब यात्रा की तैयारियों के विषय में मंथन हआ। बैठक में  गढ़वाल आयुक्त  ने कहा कि चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभाग 15 अप्रैल तक यात्रा तैयारियां पूर्ण करें तथा कार्यप्रगति से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि यात्रा व्यवस्थाएं सुगम बनाई जांए ताकि आने वाले यात्रियों में प्रदेश को लेकर अच्छा संदेश जाए।

आयुक्त गढ़वाल मंडल ने चारधाम यात्रा को व्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाने हेतु सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। यात्रा रूट की सड़के,पैदल मार्ग  अच्छे रहें, आपदा के दृष्टिगत आपदा संभावित क्षेत्र के आस पास आपदा बचाव के साधन एवं आधुनिक उपकरण की व्यवस्था रहे। यात्रा रूट एवं पैदल मार्ग पर शौचालय, गर्म पेयजल, आदि की बेहतर सुविधा रहे। उन्होने संबंधित जनपदों के वरिष्ठ पुलिस दुर्घटना संभावित क्षेत्र का चिन्हीकरण के जिलाधिकारियों को 1 सप्ताह की भीतर सूचना देंगे, तथा जिलाधिकारियों को ऐसे क्षेत्रों पर सुधारीकरण के निर्देश दिए।  बीमार घोड़े, खच्चर का रजिस्ट्रेशन न हो तथा जानवरों के लिए चिकित्सा सुविधा एवं शेल्टर रहे।

आयुक्त गढवाल मण्डल ने निर्देश दिए कि यात्रा रूट पर मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन ना चलाए इसकी जांच की जाए ताकि  दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। टैक्सी, होटल,  भोजन की  निर्धारित दर चस्पा रहें। शटल सेवा के लिए आउटसोर्स पर कार्मिक रखे, यात्रा मार्गों परिवहन विभाग  द्वारा मोटर साइकिल ग्रुप भी रखे जा रहे हैं। आयुक्त गढ़वाल ने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा में जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा रही है, उनका रोस्टर तय करें। उन्होंने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा से सम्बन्धित जनपदों के सीएचसी, पीएचसी चिकित्सालयों के चिकित्सकों की ड्यूटी चारधाम यात्रा में न लगाई जाए, वे अपने चिकित्सालयों में ही बने रहेंगे। यात्रा सीजन में प्रत्येक रूट पर सफाई व्यवस्था रहे, प्रत्येक शौचालय में पानी रहे तथा 24 घंटे सफाई हेतु कार्मिक तैनात रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई हेतु एक शौचालय में 3 व्यक्तियों  की ड्यूटी रहे जो 8-8 घंटे की ड्यूटी पर रहेंगे। पेट्रोल पंप पर शौचालय, पानी  की सुविधा के साथ साफ रहें, जिलाधिकारी निर्देशित करें। शौचालय में पानी एवं प्रकाश व्यवस्था रहे।  यात्रा रूट पर पेयजल व्यवस्था रहे, चारधाम यात्रा रूट पर हैंडपम अच्छी स्थिति में हों। शुद्ध पेयजल की साइन बोर्ड भी लगाएं। यात्रा रूट पर उरेडा के पावर हाउस एक्टिवेट रहें। यूपीसीएल के पावर कट के दौरान प्रभावी बैकअप रहे। पावर कट के दौरान त्वरित रिस्पॉन्स रहे। पूर्ति विभाग यात्रा के दौरान पेट्रोल, डीजल, गैस की आपूर्ति पर फर्क न पड़े। पूर्ति विभाग योजना पर काम करें। बीएसएनएल कॉनेक्टिविटी प्रभावी रखें।

यूकाडा हैली टिकेट ब्लैक पर रोक लगाने हेतु सम्बन्धित कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाएं,  टिकेट बुकिंग वेबसाइट का प्रचार प्रसार कराएं। यूटीडीबी यात्रा रजिस्ट्रेशन के दौरान चारधाम यात्रा खुलने की तिथि, विभिन्न सुविधाओं हेतु की बुकिंग के लिए दी गई, वेबसाइट, का विवरण, यात्रा हेतु बनाए गए विभिन्न कंट्रोल रूम के नंबर, एवं आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सेवाओं सहित सम्बन्धित अधिकारियों के नंबर चस्पा रहें।  बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वीआईपी दर्शन के स्लॉट दिए जाएं, समय वर्णित रहे। आईजी गढ़वाल के एस नग्याल ने आपदा के दृष्टिगत बेहतर तैयारी रखने, चारधाम यात्रा मार्गों पर सुगम यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के मध्यनजर यात्रा हेतु होमगार्ड, पीआरडी के जवान की मांग की जाए।

बैठक में आईजी गढ़वाल के एस नग्याल, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चैहान, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट,  रुद्रप्रयाग सौरव गहरवार, पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह, कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीखक पौड़ी स्वेता चैबे, एसपी रूद्रपयाग विशाखा भदाणे, एसपी चमोली रेखा यादव, एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेन्द्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी चारधाम यात्रा राहुल गोयल, एसपी ग्रामीण देहरादून लोकजीत सिंह,संयुक्त निदेशक पर्यटन एस एस सामंत,संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. सुनीता, डा. सुजाता सिंह,अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, निर्भय सिंह अरविंद कुमार,शक्ति प्रसाद, एआरटीओ  अरविंद पांडेय,मोहित कोठारी  यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक ऐके श्रीवास्तव, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, ईथिक्स प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेमानंद, गजेंद्र, किशन वर्मा आदि मौजूद रहे  सहित संबंधित जनपदों के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

]]>
https://localexpession.com/2024/02/22/divisional-commissioner-gave-instructions/feed/ 0 83
हल्द्वानी हिंसाः नेपाल सीमा पर चस्पा किए भगोड़े अब्दुल मलिक के पोस्टर https://localexpession.com/2024/02/22/haldwani-violence-posters/ https://localexpession.com/2024/02/22/haldwani-violence-posters/#respond Thu, 22 Feb 2024 12:16:00 +0000 https://localexpession.com/?p=80 नैनीताल। हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के नेपाल के रास्ते विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस की एक टीम ने चंपावत व दूसरी टीम ने बनबसा में डेरा डाला हुआ है। वहीं पुलिस टीम द्वारा बनबसा और नेपाल बार्डर में वांटेड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के पोस्टर लगाए गये है।

 लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा निवासी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद को उपद्रव का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। परिवार समेत दोनों दंगे के दिन से ही फरार हैं। इन दोनों की बीवियों का भी उसी दिन से कोई पता नहीं है। वह दोनों भी पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस दोनों के घरों कुर्की कर चुकी है। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विभिन्न एयरपोर्ट से डाटा प्राप्त कर लिया गया है लेकिन इनके अभी तक विदेश भागने की पुष्टि नहीं हुई है।

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि अब्दुल मलिक नेपाल के रास्ते बाहर भाग सकता है। इसे देखते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने चंपावत और बनबसा में पुलिस भेजी है। नेपाल बार्डर पर भी विशेष पहरा दिया जा रहा है। इसे देखते हुए पुलिस ने नेपाल बॉर्डर और सीमा से सटे स्थानों पर अब्दुल मलिक और अब्दुल मोईद के पोस्टर चस्पा किए। साथ ही लोगों से अपील कर रही है कि अगर दोनों कहीं भी दिखते हैं या इनके बारे में किसी अन्य तरह की सूचना हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। पुलिस ने नबर भी जारी किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।

]]>
https://localexpession.com/2024/02/22/haldwani-violence-posters/feed/ 0 80
रंगोली, चित्रकला व मेहंदी प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया गया मतदाताओं को जागरूक https://localexpession.com/2024/02/22/voters-were-made-aware-through/ https://localexpession.com/2024/02/22/voters-were-made-aware-through/#respond Thu, 22 Feb 2024 11:29:00 +0000 https://localexpession.com/?p=86 टिहरी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के कैलंडर के तहत जनपद क्षेत्रांतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी की देखरेख में जनपद क्षेत्रांतर्गत मुहल्लों, कस्बों, निकायों शिक्षण संस्थानों में रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साह दिखाते हुए रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट का महत्व को समझाया। इस दौरान इन क्षेत्रों के लोगों में वोट डालने की ललक व उत्साह भी देखने को मिला।

]]>
https://localexpession.com/2024/02/22/voters-were-made-aware-through/feed/ 0 86
सीएम ने विकसित भारत संकल्प मेगा प्रदर्शनी को वर्चुअली संबोधित किया https://localexpession.com/2024/02/21/cm-addressed-the-vikas-bharat/ https://localexpession.com/2024/02/21/cm-addressed-the-vikas-bharat/#respond Wed, 21 Feb 2024 15:12:00 +0000 https://localexpession.com/?p=73 हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में आयोजित विकसित भारत संकल्प 2024 मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को ’’विकसित भारत’’ बनाने का संकल्प महज एक संकल्प नहीं, बल्कि भारत को पुनः विश्वगुरू बनाने का दृढ़ विश्वास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से ऐलान किया था कि ’’जब 2047 में देश आजादी के 100 साल मनाएगा, तब हमारा राष्ट्र ध्वज ’’एक विकसित भारत’’ का ध्वज होना चाहिए। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें बिना रूके, बिना थके आगे बढ़ना है और इस संकल्प के लिए सुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करना है।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। महज दो माह में ही इस यात्रा से लगभग 60 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री जी द्वारा साढ़े 9 वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच एवं योजनाओं से देश भर में जो सकारात्मक माहौल बनाया है, वह किसी भारतीय से छिपा नहीं है। इस संकल्प में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं अत्यंत सहायक सिद्ध हुई हैं, जिसका भव्य रूप आज हम सभी को देखने को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा, आने वाले कुछ वर्षों में विकसित भारत की संकल्पना को जन-जन तक पहुंचाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।

2014 से पूर्व देश में सड़कों की खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज देश में प्रतिदिन 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है। 2014 से पूर्व बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता था, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में मिशन इन्द्रधनुष योजना के तहत बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश का सांस्कृतिक वैभव पुनः वापस लौट रहा है। 2014 से पहले भारत एक पिछलग्गू राष्ट्र की श्रेणी में पहुंच गया था, लेकिन आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत विश्व का एक अग्रणी राष्ट्र बन चुका है।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन का ही प्रतिफल है कि हम उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की ओर अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री जी से प्रेरणा पाकर हमने भी उत्तराखंड में विगत ढाई वर्षों में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण और कठोर निर्णय लिए हैं, जो विगत 23 वर्षों में नहीं लिए गए थे। हमने एक ओर जहां उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया, वहीं धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया। हमने देवभूमि में पहली बार लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए। इसके अलावा उत्तराखंड बनने के 23 वर्षों में पहली बार भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। मातृशक्ति को मजबूत करने के लिए जहां हमने प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की वहीं वर्ष में तीन मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने की योजना भी हम लेकर आए। अब हमने देवभूमि में समान नागरिक आचार संहिता को भी लागू कर ये देखा दिया है कि हम जो कहते हैं, वो अवश्य करते हैं। यूसीसी के माध्यम से हमने सभी को समान अधिकार देने का एजेंडा तैयार किया हैं। लेकिन, कई लोग यूसीसी को लेकर भी भ्रांतियां फैला रहे हैं, इस मामले में अब जनता किसी भी प्रकार से फैलाए जा रहे भ्रम से भ्रमित होने वाली नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि हम 2047 तक विकसित भारत बनाने के यज्ञ में अपने परिश्रम की आहुति प्रदान करेंगे। हम उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने संकल्प को लेकर चल रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हम अपने इस ’’विकल्प रहित संकल्प’’ को सभी के सहयोग से पूर्ण करने में अवश्य सफल होंगे।

]]>
https://localexpession.com/2024/02/21/cm-addressed-the-vikas-bharat/feed/ 0 73